ईरान (Iran) और इज़रायल (Israel) की जंग के बीच एक राहत की ख़बर ये आई है कि ईरान में फंसे 1000 भारतीयों की आज वतन वापसी हो रही है. इज़रायल से जंग के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला है. लेकिन जंग के मैदान में ईरान और इज़रायल भयानक स्तर पर आमने-समाने हैं. दोनों देश एक-दूसरे पर बम और मिसाइल बरसा रहे हैं. ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) के गिशा इलाके में सुबह हुए एक जोरदार धमाके में एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई है. इस मामले में इज़रायली अधिकारी का दावा है कि ये हमला इज़रायल की सेना IDF ने किया था. उधर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट X पर कहा कि मैं अपने प्यारे देश को बताना चाहूंगा कि अगर दुश्मन को ये एहसास हो जाए कि आप उनसे डरते हैं तो वे आपको छोड़ेंगे नहीं. आज तक आपने जिस तरह की हिम्मत दिखाई है उसे जारी रखें.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने एक बड़ा कबूलनामा किया है. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान जब भारत के मिसाइल पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बना रहे थे. तो उस वक्त सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कहने पर भारत को मनाने की खूब कोशिश की थी. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है. इशाक डार ने ये भी कबूल किया कि पाकिस्तान भारत (India) को जवाब देने की कोशिश कर ही रहा था कि इससे पहले भारत ने नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर हमला कर दिया. इसका मतलब यही है कि भारत ने तेजी से कार्रवाई की और पाकिस्तान को सोचने का मौका ही नहीं दिया. इतनी तेजी से किए गए हमले से पाकिस्तान का शासन-प्रशासन अचंभित हो गया था.
जीवन में अगर अकेलापन (Loneliness) हो तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन बदलते दौर में बदलते लाइफ स्टाइल ने अकेलेपन को समाज की ज़रूरत की संज्ञा दे दी है. बुजुर्ग माता-पिता घर में अकेले रह जाते हैं और बच्चे बाहर कमाने के लिए चले जाते हैं. दोनों की अपनी-अपनी मजबूरी है. लेकिन ये अकेलापन सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है. युवा भी इसके शिकार हैं. घर से दूर जब हम बाहर रहते हैं तो एक अजीब सा खालीपन रहता है. एक अकेलापन. जिसकी दीवार को हम चाहकर भी नहीं तोड़ पाते. किसी से बात नहीं करना. अपने में ही रहना. काम के लिए दफ्तर जाना और फिर घर आ जाना. ये भी एक तरह का अकेलापन ही है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम सामाजिक कैसे बनें. लोगों से मिलना-जुलना. हंसी-मज़ाक इनसे हम अकेलेपन को दूर कर सकते हैं. कोशिश कभी खाली नहीं जाती है. यही हर शुरुआत का मूलमंत्र है.
स्वीडन (Sweden) स्थित थिंक टैंक SIPRI यानि कि स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने अपनी हाल में रिलीज़ हुई ईयरबुक में इस बात का खुलासा किया है कि किस देश के पास कितना परमाणु बम मौजूद है. रिपोर्ट में इस बात का भी ज़िक्र है कि जनवरी 2025 तक भारत के पास 180 परमाणु बम है जबकि चीन के पास 600 परमाणु बम हो चुके हैं. रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि चीन (China) हर साल 100 नए परमाणु बम जोड़ रहा है. SIPRI की रिपोर्ट में इस बात का भी ज़िक्र है कि दुनिया में सबसे अधिक परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास है. दोनों देशों के पास दुनिया का करीब 90% परमाणु हथियार है जिसमें रिटायर कर दिए गए परमाणु बम भी शामिल हैं. रूस के पास कुल 5,459 तो अमेरिका के पास 5,177 परमाणु बम है.
अगर आपमें कुछ कर गुज़रने की चाहत है तो कोई आपको रोक नहीं सकता. जमशेदपुर का एक लड़का रोहित कुमार (Rohit Kumar) जो कभी ठेला लगाकर मोबाइल कवर बेचता था अब डॉक्टर बनेगा. ये कहानी सपने जैसी लगती है मगर इसके पीछे भी एक कड़ी मेहनत और जुनून है. रोहित ने अपनी मेहनत और हौसले की बदौलत नीट यूजी परीक्षा 2025 (NEET UG 2025) पास कर ली और अब डॉक्टर बनने की राह पर हैं.
#decode #decodewithsudhirchaudhary #iranvsisrael #ishaqdar #loneliness #rohitkumar #neetresult #benjaminnetanyahu #khamenei #siprireport2025
#sudhirchaudhary #ddnews
DD News is India’s 24×7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: https://www.youtube.com/c/ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8wB79Bb61lTKZpb1G
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in