कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर बड़े आतंकी हमले से देश स्तब्ध है. दो दर्जन से ज़्यादा निर्दोष भारतीयों की मौतों से देश उबल रहा है. पाकिस्तान से आर-पार की मांग हो रही है. सरकार ने पाकिस्तान पर पांच पाबंदियां लगाईं हैं. गोदी मीडिया कदमों को महिमामंडित करने की ड्यूटी बजा रहा है. मोदी सरकार के सदस्य, बीजेपी नेता, संघ पदाधिकारी और भक्त-अंध भक्त गाल बजाने में जुटे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ‘हंगामा बरपा’ रहा है. जवाब मांगने वाले PM मोदी से ही जवाब मांगा जा रहा है. आज की बहस इसी सब मसलों पर. क्या है, एक्सपर्ट्स व्यू? देखिए-सुनिए इस वीडियो में. आज के मेहमान 1. प्रदीप श्रीवास्तव - सीनियर जर्नलिस्ट 2. डॉ. उत्कर्ष सिन्हा - सीनियर जर्नलिस्ट 3. केपी मलिक - सीनियर जर्नलिस्ट 4. डॉ. सुधांशु कुमार - राजनीतिक विश्लेषक 🎙️ New to streaming or looking to level up? Check out StreamYard and get ₹740 discount! 😍 https://streamyard.com/pal/d/6405828116742144

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर बड़े आतंकी हमले से देश स्तब्ध है. दो दर्जन से ज़्यादा निर्दोष भारतीयों की मौतों से देश उबल रहा है. पाकिस्तान से आर-पार की मांग हो रही है. सरकार ने पाकिस्तान पर पांच पाबंदियां लगाईं हैं. गोदी मीडिया कदमों को महिमामंडित करने की ड्यूटी बजा रहा है. मोदी सरकार के सदस्य, बीजेपी नेता, संघ पदाधिकारी और भक्त-अंध भक्त गाल बजाने में जुटे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ‘हंगामा बरपा’ रहा है. जवाब मांगने वाले PM मोदी से ही जवाब मांगा जा रहा है. आज की बहस इसी सब मसलों पर. क्या है, एक्सपर्ट्स व्यू? देखिए-सुनिए इस वीडियो में.

आज के मेहमान
1. प्रदीप श्रीवास्तव – सीनियर जर्नलिस्ट
2. डॉ. उत्कर्ष सिन्हा – सीनियर जर्नलिस्ट
3. केपी मलिक – सीनियर जर्नलिस्ट
4. डॉ. सुधांशु कुमार – राजनीतिक विश्लेषक

🎙️ New to streaming or looking to level up? Check out StreamYard and get ₹740 discount! 😍 https://streamyard.com/pal/d/6405828116742144